About Us

Departments

Courses

Infrastructure

Academcis

Student Zone

Library

IQAC

Hindi

विभाग की स्वतंत्र स्थापना का उद्देश्य यह था कि हिंदी भाषा और साहित्य आदि विभिन्न क्षेत्रों में शोध, शिक्षण-प्रशिक्षण तथा विमर्श आदि स्वतंत्र रूप से किए जा सकें । साथ ही विद्यार्थियों को हिंदी भाषा, साहित्य और भारतीय संस्कृति से परिचित कराया जा सके ।

आज देश और दुनिया भर में हिंदी बोलने-जानने वाले लोगों की संख्या अधिक है । दुनिया के लगभग 200 विश्वविद्यालयों और संस्थाओं में हिंदी का अध्ययन-अध्यापन हो रहा है । हिंदी हमारी अपनी भाषा है । अपनेपन की भाषा है । भूमंडलीकरण के इस दौर में हिंदी दुनिया के कई देशों में सूचना, संवाद और व्यापार की एक मजबूत ताकत के रूप में पहचानी जा रही है । दुनिया के अनेक देशों में हिंदी भाषा को लेकर भाषाई और सांस्कृतिक कारणों से गहरी रुचि है । इस कारण आज हिंदी भाषा की अंतरराष्ट्रीय भूमिका का निरंतर विस्तार हो रहा है । आज हिंदी भाषा को अंतरराष्ट्रीय फ़लक पर नयी पहचान मिल रही है ।

हिंदी के चरित्र से जुड़ी एक विशेषता यह है कि इसकी लोकतन्त्र और राष्ट्र के प्रति मौलिक आस्था है । इसका यह गुण दुनिया को इस भाषा के प्रति आश्वस्त करता है । इसका कारण यह है कि हिंदी अपनी प्रकृति और संस्कृति दोनों तरह से विस्तारशील है । यह भाषा हमेशा अन्य भाषाओं के साथ समभाव, सहभाव और समन्वयपूर्ण समावेश की पक्षधर रही है । पिछले कुछ दशकों में भारत के वैश्विक व्यापार- संपर्कों और संबंधों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है । दुनिया के विभिन्न देशों के लिए भारत एक बड़ा और संभावनाओं से भरा बाज़ार है । निश्चय ही यह कहा जा सकता है कि हिंदी अपने गौरवशाली अतीत और विकासशील वर्तमान के साथ विश्व के भविष्य और भविष्य के विश्व की भाषा है ।

 

 

DEVINDER SAINI

Designation :Assistant Professor

Qualification: MA(Hindi),B.Ed,UGC-NET, Ph.D

Email ID:sainidavinder906@gmail.com

 

Celebration of Hindi Diwas on 14 Sept 2024

..

therefore always free from repetition

A.S. College is the great temple of learning. Since its inception in 1946

Porwered by Anu Infotech
Click here to know about admissions.